गया, सितम्बर 24 -- रेलवे ने बुधवार को अपने कर्मचारियों को 78 दिनों का बोनस देने की घोषणा की है। इस फैसले से रेल कर्मियों में जहां उत्साह दिखा, वहीं भुगतान की राशि को लेकर निराशा भी झलक रही है। ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष सह रेल ट्रैफिक इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार ने कहा कि रेलवे ने इस बार भी सात हजार रुपये के न्यूनतम वेतन के आधार पर बोनस घोषित किया है। जबकि सातवें वेतन आयोग के तहत न्यूनतम वेतन 18 हजार रुपये है, जिसके आधार पर कर्मियों को 46,800 रुपये बोनस मिलना चाहिए था। रेल ट्रैक मैन एसोसिएशन के सदस्य दिनेश कुमार और रंजन भागवत ने कहा कि बोनस की घोषणा सराहनीय है, पर राशि निराशाजनक है। सातवें वेतनमान पर भुगतान होता तो त्योहार की खुशियां और बढ़तीं। वहीं रेल कर्मचारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि वर्तमान नीति के तहत कर्मचारियों...