प्रयागराज, दिसम्बर 1 -- इंडियन रेलवे इम्प्लॉइज फेडरेशन एवं नार्थ सेंट्रल रेलवे वर्कर्स यूनियन के महामंत्री मनोज पांडेय की ओर से सोमवार को प्लांट ऑफिस पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में रेल सेवा से सेवानिवृत्त मनोज पांडेय का स्वागत कर्मचारियों ने माला पहनाकर किया। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि अपनी रेल सेवा के दौरान कर्मचारियों के लिए पूरी ईमानदारी से संघर्ष करता रहा हूं और उनकी मांगों को उठाता रहा हूं। मैं रेल कर्मचारियों के लिए सदैव ही समर्पित रहूंगा। इस मौके पर सैयद इरफान अली, जेके चौधरी, विनय तिवारी, शिवेंद्र प्रताप सिंह, राजीव सिंह और अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...