लखनऊ, नवम्बर 27 -- उत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल ने बुधवार को चारबाग रेलवे स्टेशन के वीआईपी लाउन्ज में एक विशेष जागरूकता शिविर का आयोजन किया। यह शिविर एकीकृत पेंशन योजना (यूपीएस) और राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (एनपीएस) के बारे में कर्मचारियों को विस्तृत जानकारी देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। विशेषज्ञों ने कर्मचारियों को नई पेंशन व्यवस्था के प्रावधानों, लाभों, आवेदन प्रक्रिया, और रिटायरमेंट के बाद मिलने वाली सुविधाओं पर विस्तारपूर्वक प्रस्तुति दी। शिविर में कर्मचारियों के व्यक्तिगत प्रश्नों का भी समाधान किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...