झांसी, नवम्बर 20 -- झांसी। कर्मचारियों की समस्याओं के निरावरण के शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सभी कर्मचारियों की समस्याओं का निस्तारण करने के आदेश मण्डल रेल प्रबन्धक अनिरुद्ध कुमार ने दिए। मण्डल रेल प्रबंधक तथा वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी की मौजूदगी में कर्मचारियों की समस्याओं के निस्तारण हेतु, विशेष रूप से इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारियों के लिए, गुरुवार को एसएसई पीवे, महोबा कार्यालय में कर्मचारी शिकायत निवारण शिविर का आयोजन संपन्न हुआ। शिविर में कर्मचारियों एवं पेंशनर्स को उम्मीद कार्ड तथा पेंशनर्स के डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र जारी किए गए। उपस्थित कर्मचारियों को रेलवे सैलरी पैकेज के अंतर्गत मिलने वाले लाभों की विस्तृत जानकारी दी गई। हाल ही की एक घटना का उल्लेख करते हुए बताया गया कि इस पैकेज के तहत एक कर्मचारी के परिवार को एक करोड़ ...