प्रयागराज, अप्रैल 27 -- उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ की ओर से नौवां त्रैवार्षिक अधिवेशन रविवार को डीआरएम कार्यालय में आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि औद्योगिक विकास मंत्री नंदी गोपाल गुप्ता ने कहा कि वह रेल कर्मचारियों की समस्याओं और मांगों की वकालत करते हुए उनकी समस्याओं को रेल मंत्री तक पहुंचाने में पीछे नहीं रहेंगे। इस अवसर पर मंत्री नंदी ने नई कार्यकारिणी चुनाव के बाद रूपम पांडेय को जोन महामंत्री और हेमंत विश्वकर्मा को अध्यक्ष बनाए जाने पर शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय अध्यक्ष राजा राम मीणा व मंच संचालन हेमंत विश्वकर्मा ने किया। मुख्य वक्ता अशोक शुक्ला (राष्ट्रीय मंत्री बीएमएस) ने अपनी बात रखी। अधिवेशन का उद्घाटन महापौर गणेश केसरवानी ने किया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष अजय त्रिपाठी, राष्ट्रीय संगठन मंत्री राध...