लखनऊ, नवम्बर 25 -- देशभर के रेलवे कर्मचारी और उनके प्रतिनिधि अगले महीने लखनऊ में जुटेंगे। ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन (एआइआरएफ) का 101वां वार्षिक अधिवेशन 22 से 24 दिसंबर तक चारबाग स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। इस तीन दिवसीय अधिवेशन में रेल कर्मचारियों से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर व्यापक चर्चा होगी। अधिवेशन में सबसे प्रमुख मुद्दा 21 नवंबर को लागू हुए नए श्रम कानूनों की विसंगतियों को लेकर होगा। केंद्रीय महामंत्री शिव गोपाल मिश्र की उपस्थिति में फेडरेशन इन कानूनों में सुधार की मांग रखेगा। इसके अलावा, कर्मचारियों की मुख्य मांगों में आठवें वेतन आयोग को लागू करना, गैर-अंशदायी पेंशन के विषय को समाप्त करना, और संवर्ग पुनर्गठन को 1 नवंबर 2023 से लागू करना शामिल है। रेलवे आवासों और कार्यालयों के जीर्णोद्धार, नए कार्यों के लिए अतिरिक्त पदों ...