नई दिल्ली, दिसम्बर 26 -- रेल कंपनियों के शेयरों में शुक्रवार को तूफानी तेजी आई है। रेल कंपनियों के शेयर शुक्रवार को 13 पर्सेंट तक उछल गए हैं। रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL), रेलटेल कॉरपोरेशन, आईआरएफसी और दूसरे रेलवे PSU स्टॉक में लगातार पांचवें दिन तेजी देखने को मिल रही है। रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयर शुक्रवार को 13 पर्सेंट से अधिक उछलकर 391.40 रुपये पर पहुंच गए हैं। इस साल मई के बाद से रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के शेयरों में आया एक दिन का यह सबसे बड़ा उछाल है। केएंडआर रेल इंजीनियरिंग के शेयरों में भी शुक्रवार को 13 पर्सेंट की तेजी आई है। 5 दिन में 25% से अधिक उछल गए RVNL के शेयरनवरत्न कंपनी रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के शेयरों में पिछले 5 दिन में तूफानी तेजी आई है। रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयर पिछले 5 दिन में 25 पर्सेंट से अधि...