भागलपुर, सितम्बर 14 -- मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत सुरक्षित शनिवार के तहत कहलगांव प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय मिर्धाचक आदिवासी टोला में विद्यालय अध्यापिका मोनिका कुमारी द्वारा गतिविधि के माध्यम से रेल और सड़क दुर्घटना से बचाव के लिए बच्चों को जागरूक किया गया। वरीय शिक्षक चित्तरंजन कुमार सिंह ने कहा कि हमेशा सड़क की बायीं तरफ से चलें। वहीं प्रधान शिक्षक अर्जुन केसरी ने बच्चों को दुर्घटना से बचाव के कई गुर बताए। गतिविधि के माध्यम से बच्चों को मॉकड्रिल कर रेलवे फाटक पर बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...