प्रयागराज, दिसम्बर 12 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। रेलवे में कर्मचारियों और संविदा कर्मियों के पहचान पत्र अब नए स्वरूप में जारी होंगे। रेलवे बोर्ड ने आदेश जारी करते हुए उत्तर मध्य रेलवे सहित सभी जोनों को तत्काल प्रभाव से नई प्रक्रिया लागू करने के निर्देश दिए हैं। बोर्ड ने कहा है कि सभी मंडल संशोधित फॉर्मेट के अनुसार आईडी कार्ड तैयार करें, ताकि पूरे देश में पहचान पत्रों की एकरूपता सुनिश्चित हो सके। रेलवे बोर्ड के नए आदेश में स्थायी कर्मचारियों और संविदा कर्मियों के नए आईडी कार्ड के नमूने भी भेजे गए हैं। रेलवे बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि सभी पुराने पहचान पत्र चरणबद्ध तरीके से बदले जाएंगे। प्रयागराज मंडल में हजारों नियमित कर्मचारी और बड़ी संख्या में संविदा कर्मी तैनात हैं। नए आदेश के बाद मंडल के पर्सनल विभाग को कर्मचारियों का डेटा सत्यापन,...