बोकारो, मई 30 -- गोमिया। गोमिया में निर्माणाधीन रेल ओवरब्रिज से प्रभावित विस्थापितों को मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर विस्थापित संघर्ष समिति गोमिया की अहम बैठक पलिहारी गुरूडीह पंचायत भवन में की गई। अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष विनय महतो ने की। कहा कि गोमिया में रेल ओवरब्रिज का निर्माण हमारी प्राथमिकता और वर्षों पुराना सपना है, जिसे हर हाल में पूरा किया जाना चाहिए। वहीं इस ओवरब्रिज के निर्माण से सैकड़ों लोग प्रभावित हो रहे हैं, जिनके हक की अनदेखी नहीं की जा सकती। यहां काफी संख्या में रैयत और स्थानीय नागरिक शामिल हुए। समिति के सचिव राकेश कुमार ने ओवरब्रिज निर्माण और मुआवजा भुगतान से जुड़ी विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की। कहा कि गोमिया वासियों की लंबे समय से मांग रही है कि रेलवे फाटक के स्थान पर ओवरब्रिज बनाया जाय। आज यह कार्य प्रगति पर है, लेकिन ...