जमशेदपुर, नवम्बर 26 -- जमशेदपुर। टाटानगर के रेल एसपी अजीत कुमार एवं डीएसपी जयश्री कुजूर समेत 25 पुलिसकर्मियों ने मंगलवार को जमशेदपुर मुख्यालय में रक्तदान किया। रेडक्रॉस सोसाइटी ने जमशेदपुर ब्लड बैंक की सहयोग से रक्तदान शिविर आयोजित किया था। रक्तदान के दौरान रेल एसपी अजीत कुमार ने पुलिसकर्मियों का उत्साह बढ़ाया। उन्होंने कहा कि रक्तदान से हम दूसरों का जीवन बचाने के साथ खुद को भी स्वस्थ रखते हैं। रक्तदान शिविर में सभी श्रेणी के पुलिसकर्मी शामिल हुए। इधर, बुधवार को मानव सेवा भावना से मुसाबनी स्थित पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में रेडक्रॉस रक्तदान शिविर का आयोजन करेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...