मुजफ्फरपुर, अप्रैल 27 -- मुजफ्फरपुर। 2013 बैंच की आईपीएस अधिकारी बीना कुमारी ने मुजफ्फरपुर रेल एसपी के पद पर रविवार को योगदान दिया। इससे पूर्व वह राजगीर स्थित प्रशिक्षण केंद्र पर सहायक निदेशक के पद पर कार्यरत थीं। रेल एसपी विनय तिवारी को मुजफ्फपुर रेल एसपी के पद से हटाए जाने पर बीना कुमारी की प्रतिनियुक्ति गृह विभाग ने की है। इधर, मुजफ्फरपुर में डीएसपी मुख्यालय एक ने नव प्रतिनियुक्त रेल एसपी का गुलदस्ता देकर स्वागत किया। रेल एसपी ने कहा कि रेलवे में अपराध और यात्री सुविधा प्राथमिकता होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...