बरेली, नवम्बर 10 -- मालगाड़ी के इंजन से डीजल चोरी प्रकरण में आरपीएफ बरेली के हाथ अभी तक खाली हैं। टिसुआ से बिशातरगंज तक तलाश चल रही है। आरपीएफ को पता चला है, हाइवे पर भी टैंकों से तेल चोरी की बार-बार घटनाएं हो रही हैं। संभवता वहीं गैंग है। उस गैंग की तलाश में आसपास के गांव और ढाबों पर भी जांच को टीमें लगाई गईं। एक नंबर की शाम को टिसुआ स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी के इंजन से डीजल चोरी करने का वीडियो वायरल हुआ। इसके बाद तो विभाग में खलबली मच गई। हालांकि आरोपी तेल की कुछ केनें उठा ले गये। करीब दो हजार लीटर तेल चोरी होना बताया गया। कुछ केन मौके पर ही ट्रैक के किनारे झाड़ियों में मिल गईं। काफी डीजल केन से ओवर फ्लो होने के चलते जमीन पर बह गया। इस मामले में लोको पायलेट ने कंट्रोल को मैसेज दिया। उसी दिन रात में बिशारगंज में मालगाड़ी के इंजन टैंक से छे...