बरेली, नवम्बर 6 -- बरेली। ट्रेनों के इंजन से डीजल चोरी मामले में आरपीएफ पांचवें दिन भी खाली हाथ रही। अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। कोई गैंग हैं, जो लंबे समय से बरेली सेक्शन में डीजल चोरी कर रहा है। जब भी खुलासा होगा तो इसमें रेल कर्मचारियों का बड़ा हाथ निकलेगा। डीजल चोरी प्रकरण में डीआरएम ने भी संज्ञान लिया है। आरपीएफ कमांडेंट उत्कर्ष नारायण ने असिस्टेंड कमांडेंट को भी मामले की मॉनीटरिंग को लगाया है। करीब दो हजार लीटर डीजल चोरी हुआ। जांच टीमों का मानना है, अभी 6 बजे इतना अंधेरा नहीं होता है। इसके बावजूद टिसुआ में खड़ी मालगाड़ी के डीजल टैंक में पाइप डालकर डीजल चोरी किया जा रहा था। इंजन के अंदर ही दोनों लोको पायलट भी बैठे थे। डीजल चोर गैंग की हिम्मत है, जो 20 कदम दूरी पर इंजन में बैठक लोको पायलट को देखकर भी टैंक सील तोड़कर पाइप डाल ...