बरेली, नवम्बर 23 -- टिसुआ में मालगाड़ी के इंजन से डीजल चोरी प्रकरण में आरपीएफ के हाथ तीसरा आरोपी नहीं लगा है। उसकी लोकेशन कहीं दरभंगा में मिली। उसके पते पर आरपीएफ पहुंची। वहां पता चला वह व्यक्ति कई साल से यूपी में ही रहता है। जब छानबीन की गई तो एक मोबाइल नंबर मिला। जो टिसुआ से ही खरीदा गया। लोकल आइडी पर लिया गया है। मोबाइल स्वीच आफ है। दो टीम लगी हैं। एक नवंबर की शाम को टिसुआ यार्ड में मालगाड़ी के इंजन से तेल चोरी हुआ था। करीब दो हजार लीटर तेल निकाला गया। मौके पर पाइप, तीन बड़ी केन भरी हुई और पांच-छह खाली केन मिली थीं। इस मामले में लोको पायलट की शिकायत पर आरपीएफ ने अज्ञात में मुकदमा दर्ज किया। इंस्पेक्टर विनीता कुमारी के नेतृत्व में चार-पांच टीमें लगाई गईं। पंद्रहवें दिन सफलता मिली। डीजल चोरी मामले में टिसुआ क्षेत्र के दो युवक को पकड़ा गय...