वाराणसी, मई 11 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। बनारस रेल इंजन कारखाना ने अत्याधुनिक डायनमिक हाइड्रोलिक टेस्टिंग अरेंजमेंट विकसित किया है। इससे हाई हॉर्स पावर डीजल रेल इंजन में वाटर पम्प टेस्टिंग में लीकेज और अन्य तकनीकी समस्या नहीं होगी। यह सिस्टम पहले ही दिक्कत का पता लगेगा। इससे पम्प की गुणवत्ता परीक्षण की प्रक्रिया और प्रभावशाली तथा सुरक्षित होगी। दरअसल, डीजल लोको में लगे इस पम्प का कार्य इंजन को ठंडा रखने के लिए वॉटर सर्कुलेट करना होता है। इससे इंजन की उम्र भी बढ़ती है। इस सिस्टम को मोटर, वी-बेल्ट और पुली की सहायता से संचालित किया जाता है। इस प्रणाली की विशेषता यह कि वाटर पम्प असेम्बली की डायनामिक हाइड्रॉलिक टेस्टिंग नट साइज 1-14 सेल्फ लॉकिंग को बिना निकाले पुली को लगाकर सफलतापूर्वक की जा सकती है। इससे वाटर पम्प को रेल इंजन में लगाने ...