हाजीपुर, जून 30 -- हाजीपुर। नगर संवाददाता रेल आईजी सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त अमरेश कुमार के द्वारा सोमवार को हाजीपुर सुरक्षा बल पोस्ट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बताया कि महानिदेशक के द्वारा जारी सुरक्षा सर्कुलर, ड्यूटी के दौरान अपराधिक निगरानी व अपराधियों की धर-पकड़ हेतु तकनीकी माध्यमों का सहारा लेने का निर्देश दिया। वही रेल मदद से प्राप्त शिकायत को प्राथमिकता के तौर पर त्वरित कार्रवाई करने व निवारण करने, पारदर्शी तरीके से ड्यूटी करने तथा अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देते हुए तनाव मुक्त रहने हेतु खेल कूद, योग, प्रणायाम आदि में रुचि लेने के बारे में बताया। इस दौरान बल सदस्यों के गृवांस को भी सुना गया तथा नियमानुसार समाधान करने का आश्वासन दिया। आईजी ने पोस्ट कार्यालय, पोस्ट कमांडर कक्ष, सीसीटीवी कक्ष, पोस्ट बैरक, मालख...