धनबाद, फरवरी 25 -- कतरास। प्रतिनिधिकतरासगढ़ रेलवे स्टेशन पर रेल आंदोलनकारियों ने शनिवार को 5 वीं वर्षगांठ मनाया। यह कार्यक्रम सफल एवं शांतिपूर्ण आंदोलन की जीत की याद में प्रत्येक वर्ष किया जाता है। वक्ताओं ने कहा कि रेल दो या जेल दो के तहत डीसी लाईन चालू करो की मांग पर चले 21 महीने के आंदोलन के कारण डीसी रेल लाइन पर पुनः 24 फरवरी 2019 को यात्री एवं रैक ढुलाई की गाड़ियां पटरी पर दौड़ी। आंदोलन के क्रम में पांच हजार एफिडेविड देकर रेलवे ट्रैक सुरक्षित होने का आंदोलनकारियों ने दावा किया था। 407 रेल आंदोलनकारियों ने भारत के महामहिम राष्ट्रपति को आवेदन देकर इच्छा मृत्यु का आग्रह किया था। मौके पर स्टेशन परिसर में बियाडा के पूर्व चेयरमैन विजय झा के सौजन्य से मिठाई बांटी गई। कार्यक्रम में राजेन्द्र प्रसाद राजा, अशोक प्रकाश लाल, उमेश ऋषि, परवेज इकबा...