गोरखपुर, दिसम्बर 5 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री और एनएफआईआर के सहायक महामंत्री विनोद कुमार राय ने गुरुवार को रेलवे चिकित्सालय में भर्ती कर्मचारियों से मुलाकात की। उन्होंने स्वास्थ्य की जानकारी लेने के साथ उपचार में आ रही संभावित समस्याओं पर चर्चा की। अस्पताल का निरीक्षण करते समय देखा कि बाथरूम की स्थिति काफी खराब थी, नाले गंदगी से भरे थे, और गंदा पानी ओवरफ्लो होकर अंदर आ रहा था। अस्पताल और नालों की सफाई के संबंध में उप मुख्य क्षेत्र प्रबंधक से भी बात की। वह प्रतिनिधिमंडल के साथ मुख्य चिकित्सा अधिकारी से मुलाकात कर समस्याओं को बताया। साथ ही निर्माणाधीन नई ओपीडी विंग के कार्य को जल्द पूरा कराने और कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान का अनुरोध किया। सीएमओ ने इन समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। इस दौर...