मुजफ्फरपुर, सितम्बर 19 -- मुजफ्फरपुर। जंक्शन के दक्षिणी छोर के इमली रोड में स्थित रेल स्वस्थ केंद्र की ओर से शुक्रवार को महिलाकर्मियों और रेल कर्मचारियों के महिला परिजनों की जांच की गयी। 'स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत दो दर्जन से अधिक कर्मचारियों व एक दर्जन से अधिक उनके महिला परिजनों का स्वास्थ्य परीक्षण डॉ. शालीग्राम चौधरी ने किया। उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी किया। साथ ही रेल अस्पताल की ओर से जरूरतमंदों को दवाएं भी दी गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...