भागलपुर, मई 31 -- नमामी गंगा घाट के समीप रेलवे की जमीन सहित रेलवे स्टेशन के समीप स्थित बिहार सरकार की जमीन का शुक्रवार को रेलवे के अधिकारियों ने कर्मियों, सीओ, अमीन के साथ मुआयना किया। सीओ रवि कुमार ने बताया कि रेलवे की ओर से जमालपुर डिविजन समरेश कुमार के नेतृत्व में टीम आयी थी। जो नमामि गंगा घाट के समीप स्थित भारत सरकार की जमीन को देखा, आवश्यक जानकारी लिए जाने के बाद उन्होंने नक्शा और प्लॉट भी देखे। भारत सरकार की सात एकड़ जमीन देने के एवज में रेल के अधिकारियों ने पुराने नगर परिषद और बीआरसी की जमीन की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...