लखनऊ, जून 22 -- लखनऊ। उत्तर और पूर्वोत्तर रेलवे मंडल लखनऊ सहित मेट्रो रेलवे के अधिकारियों और कर्मचारियों ने शनिवार को विश्व योग दिवस पर योग का अभ्यास कर स्वस्थ्य जीवन के लिए योग अपनाने पर जोर दिया। उत्तर रेलवे के डीआरएम सुनील कुमार वर्मा ने सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी सहित अन्य अधिकारियों के साथ रेलवे ऑफिसर्स क्लब में योगाभ्यास किया। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वस्थ्य जीवन के लिए नियमित योग करने का आह्वान किया। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के विभिन्न स्टेशनों, कोचिंग डिपो, रनिंग रूम, लॉबी, चिकित्सालयों, मनोरंजन संस्थानों पर 'अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। रेलवे अधिकारी क्लब दिलकुशा बंदरियाबाग में डीआरएम गौरव अग्रवाल एवं एडीआरएम (परिचालन) रजनीश गुप्ता, एडीआरएम (इंफ्रा) भुवनेश सिंह, शाखाधिकारियों एवं उनके परिवारीजनों ने योगाभ...