मेरठ, मई 27 -- मेडिकल क्षेत्र में फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है। जालसाजों ने घरेलू सहायिका के आधार कार्ड और अन्य प्रपत्रों पर फर्जी तरीके से 51 हजार का लोन ले लिया। खुलासा तब हुआ जब महिला एक बैंक से लोन लेने गई। अपने साथ हुए फर्जीवाड़े का पता चलने के बाद महिला ने एसएसपी से शिकायत की है। एसएसपी ने सीओ सिविल लाइन को जांच सौंपी है। शेरगढ़ी निवासी शशि ने बताया वह घरों में कामकाज कर अपने बच्चों को पालती है। महिला का कहना है कुछ दिनों पहले उसे पैसों की आवश्यकता थी। उसने तेजगढ़ी स्थित उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक में लोन के लिए एप्लाई किया। महिला द्वारा अपना आधार कार्ड और पैन कार्ड बैंक कर्मियों को दिया। बैंक कर्मियों ने बताया महिला के नाम पर पहले से एक फाइनेंस कंपनी से 51,060 रुपये का लोन 2023 जनवरी में लिया गया है। शशि का कहना है कि उसने पहले...