रामगढ़, मई 19 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। अनुग्रह नारायण सिंह प्लस टू उच्च विद्यालय रेलीगढ़ा में विद्यालय में सोमवार को विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। विदाई समारोह में सेवानवृत शिक्षिका सुनंदा राईरकर को विदाई दी गई। विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनोज कुमार ने सेवानवृत शिक्षिका सुनंदा राईरकर ने भेंट प्रदान कर विदाई दिया। साथ ही उनके सुखमय भविष्य की कामना किया। इस अवसर पर शिक्षक इंद्रदेव यादव, संजय सिंह, कंचन कुमार, लालन शर्मा, दिवाकर कांत यादव, राजीव रंजन, महाबीर महतो सोनू कुमार मिश्रा, विशंभर पांडेय, मध्रेन्द्रमणि, दिलनवाज अहमद, हेमंत कुमार, इमराना खातून, सुभाष कुमार और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...