रामगढ़, अगस्त 5 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। रेलीगढ़ा लोकल सेल में कार्यरत मजदूरों ने सोमवार को बकाया मजदूरी के भुगतान की मांग को लेकर विशाल जनसभा किया। सभा की अध्यक्षता अमृत राणा ने की। जबकि सभा को आरडी मांझी, राजेंद्र गोप, सुंदरलाल बेदिया, बहादुर बेदिया, भुवनेश्वर बेदिया, सूचित महतो, सुरेश बेदिया, कैलाश महतो, पन्नालाल महतो सईद अंसारी ने संबोधित किया। कहा 248 दंगल के हजारों मजदूर वर्षों से रेलीगढ़ा लोकल सेल में ट्रक लोडिंग करने की मजदूरी का भुगतान डीओ धारक और लिफ्टर करते हैं। जिसका मजदूरी फरवरी के बाद से बकाया है। जिससे मजदूरों के समक्ष रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है। ऐसे में जो ट्रक लोकल सेल में लोडिंग के लिए जाएगा उसके पैसे का भुगतान करना होगा और जो नहीं देगा उसका ट्रक कांटा में ही रोक दिया जाएगा। इसके पहले झामुमो नेता शिबू सोरेन और...