रामगढ़, अगस्त 19 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। रेलीगढ़ा लोकल सेल के मजदूरों ने सोमवार को कांटा घर के पास जनसभा की। सभा की अध्यक्षता शइद अंसारी ने की। जबकि सभा को राजेंद्र गोप, आरडी, अमृत राणा, मनीष यादव, कैलश महतो आदि ने संबोधित किया। नेताओं ने कहा रेलीगढ़ा कांटा घर के पास बकाया मजदूरी की भुगतान को लेकर 19 दिन से मजदूरों का आंदोलन जारी है। इसके बाद भी मजदूरों की बकाया भुगतान नहीं की गई है। वक्ताओं ने कहा बकाया मजदूरी को भुगतान नहीं करने वाले लिफ्टर का ट्रक रोक दिया जाएगा। सभा में बहादूर बेदिया, भुवनेश्वर बेदिया, सूचित महतो, सुरेश बेदिया, कैलाश महतो, पन्नालाल महतो, जगदीश महतो, धनराज महतो, प्रभु गोप, धनंजय सिंह, रामकिशन मांझी, दिनेश बेदिया, फागू बेदिया, हकीम अंसारी, जैनुल अंसारी, युनूश अंसारी, कृपा देवी, कजरी देवी, शांति देवी, उषा देवी, रीना दे...