रामगढ़, जून 1 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। रेलीगढ़ा दोतल्ला में रविवार को सरहुल पूजा सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम में सरना स्थल में धर्मेश बाबा ने विधिवत पूजा कराया। जिसमें पहान सुरेश उरांव, एतवा उरांव ने पूजा कर क्षेत्र और समाज के सुख समृद्धि और अच्छी बारिस की कामना किया। इसके बाद मां सरना के नाम पर झंडा गड़ी किया गया। इस समारोह में रोशन मुंडा, काली उरांव, बंटी उरांव, धनेश्वर तूरी, बालेश्वर उरांव, जगदीश उरांव, अनिल उरांव, दिलीप मुंडा, अंगू उरांव, अशोक उरांव, राजू उरांव, अजय उरांव, अनिल मुंडा, बेला देवी, सुशीला उरांव, नीलम उरांव, रिंकी कुमारी, सोपनील कुमारी, सुनीता देवी, गीता देवी, अंजू कुमारी, फूल कुमारी, सुषमा कुमारी, उषा देवी, किरण उरांव सहित हेसालौंग माइंस, बुंडू, अरगड्डा झोपड़ी, टोंगी, बसरिया के लोग शामिल थे।

हिंदी हिन्द...