रामगढ़, नवम्बर 25 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। रेलीगढ़ा स्थित आरसीएमयू यूनियन कार्यालय में मंगलवार को संयुक्त मोर्चा ने 4 श्रम कोड को लेकर बैठक की। बैठक में केंद्र सरकार के लागू किए गए 4 श्रम कोड लागू करने को लेकर विस्तार से चर्चा किया गया। साथ ही इसे लेकर 26 नवंबर को मजदूरों के बीच नया श्रम कानून की खामियों को बताने, हैंडबिल बांटने, केंद्र सरकार का पुतला दहन करने और प्रत्येक पिट में मीटिंग करने का निर्णय लिया गया। इस बैठक की अध्यक्षता बैजनाथ मिस्त्री ने की। बैठक में अरुण कुमार सिंह, धनेश्वर तुरी, प्रेमचंद शर्मा, सीपी संतन, सुनील सिंह, विजेंद्र प्रसाद, महादेव मांझी, सत्येंद्र कुमार, कुंवरलाल विश्वकर्मा, शंभु कुमार, चंदन सिंह, शबीर अंसारी, जगेशर राम आदि उपस्थित थे। इधर भाकपा माले और बीसीकेयू ने संयुक्त रुप से रेलीगढ़ा में 4 लेबर कोर्ड के खिला...