रामगढ़, फरवरी 16 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। रेलीगढ़ा में मरनगढ़ा नदी पर बना दोतल्ला कॉलोनी स्थित लोहे के पुल का रेलिंग टूटने से खतरनाक हो गया है। पुल पर बने दोनों किनारे का रेलिंग टूट जाने के कारण इस पर से गुजरने वालों के कभी भी नदी में गिरने का भय बना रहता है। रेलीगढ़ा दोतल्ला कॉलोनी को बाजार से जोड़ने के लिए वर्षों पहले साढ़े तीन चार फीट चौड़ा लोहे का पुल बना हुआ है। जिस पर रेलीगढ़ा दोतल्ला कॉलोनी और बाजार के लोग एक दूसरे जगह आना-जाना करते हैं। रेलिंग रहने पर इस पर कॉलोनी के लोग पैदल के साथ-साथ दोपहिया वाहन और साइकिल से पार होते थे। 3 अगस्त 24 को मरनगढ़ा नदी में बाढ़ आने से पुल के दोनों किनारे का रेलिंग टूट गया है। इसके बाद महीनों बीतने के बाद भी नहीं बनाया गया है। जिसके कारण इस पर अब दोपहिया वाहन और साइकिल से गुजरने में डर लगता है। पर क...