रामगढ़, अप्रैल 29 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। रेलीगढ़ा परियोजना में ई ऑक्शन में डीओ लगाने की मांग को लेकर मंगलवार को चौथे दिन भी चक्का जाम आंदोलन जारी है। भाकपा माले और लोकल सेल संचालन समिति के लोग आंदोलन के चौथे दिन मंगलवार को भी रेलीगढ़ा कांटा घर के पास जमे रहे और पावर प्लांट के गाड़ी को कोलियरी में घुसने नहीं दिया। चक्का जाम करने में शामिल भाकपा माले और लोकल सेल संचालन समिति के मजदूर नेताओं ने कहा कि जब तक उनकी मांग पूरा नहीं होगा आंदोलन जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...