रामगढ़, अप्रैल 28 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। रेलीगढ़ा परियोजना में ई ऑक्शन में डीओ लगाने की मांग को लेकर तीसरे दिन सोमवार को भी अनिश्चितकालीन चक्का जाम आंदोलन जारी है। भाकपा माले और लोकल सेल संचालन समिति के लोग आंदोलन के तीसरे दिन सोमवार को भी रेलीगढ़ा कांटा घर के पास जमे रहे और पावर प्लांट के गाड़ी को कोलियरी में घुसने नहीं दिया।जिससे पावर प्लांट की कोयला का उठाव नहीं हुआ। इससे कोलियरी प्रबंधन के साथ कोयला उठाव करने वाले पावर प्लांट को नुकसान उठाना पड़ रहा है। इधर अनिश्चितकालीन चक्का जाम करने वाले भाकपा माले और लोकल सेल संचालन समिति के मजदूर नेताओं ने कहा कि जब तक प्रबंधन ई ऑक्शन में डीओ लगा कर लोकल सेल में कोयला उठाव का कार्य शुरू नहीं कराता है आंदोलन जारी रहेगा। तीसरे दिन चक्का जाम आंदोलन में आरडी मांझी, राजेन्द्र गोप, पच्चु राणा, सुंदर...