रामगढ़, फरवरी 3 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। रेलीगढ़ा एमपीआई मुंडा धौड़ा के दर्जनों महिला पुरुषों ने सोमवार को कोलियरी प्रबंधन के बिजली पोल गाड़ने का विरोध किया है। विरोध कर रहे महिला पुरुषों ने कहा रेलीगढ़ा कोलियरी प्रबंधन खदान का विस्तार करने के लिए मुंडा धौड़ा के लोगों को हटाने का निर्णय लिया है। प्रबंधन ने मुंडा धौड़ा के लोगों को हटाने के लिए उनका पुर्नवास कराने के लिए उनके साथ समझौता किया है। पर अब प्रबंधन उन सब का पुर्नवास कराए बगैर खदान विस्तार करने की प्रक्रिया तेज कर दिया है। इसके लिए उनके घर क्वार्टर से सटे बिजली का पोल गाड़ कर खदान विस्तार करने का कार्य करना चाह रही है। जिससे एमपीआई मुंडा धौड़ा में रह रहे दर्जनों परिवार के लोगों को जान माल का खतरा बढ़ गया है। ऐसे में प्रबंधन जब तक उनका पुर्नवास अन्यत्र नहीं करा देता है तब तक वह सभ...