रामगढ़, नवम्बर 28 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। डाड़ी प्रखंड के रेलीगढ़ा पश्चिमी पंचायत सचिवालय में गुरुवार को आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डाड़ी प्रखंड विकास पदाधिकारी अनुप्रिया, जिप सदस्य पिंकू देवी, प्रमुख दीपा देवी, उपप्रमुख सुमन देवी, मुखिया गुंजन साव आदि ने कार्यक्रम का दीप जलाकर उद्घाटन किया। इसके बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी ने पंचायत वासियों को संबोधित करते हुए सरकार के चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लेने के लिए अपील किया। शिविर में विभिन्न योजनाओं से संबंधित 455 आवेदन लिए गए। जिसमें 181 का निष्पादन किया गया। जिसमें मंईयां सम्मान योजना के लिए 110 आवेदन लिए गए। इसके अलावे वृद्धा पेंशन, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र आयुष्मान कार्ड, जॉब कार्ड आदि के लिए भी आवेदन लिए गए इस अवसर पर विभिन्न विभाग के स्टॉल लगा...