रामगढ़, जून 2 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। रेलीगढ़ा परियोजना के चेक पोस्ट स्थित काली मंदिर में श्री श्री 1008 मां काली का तीन दिवसीय चौथा वार्षिक पूजा सोमवार को शुरू हुआ। आचार्य मधुसूदन मल्लिक और गोपी मल्लिक ने पूजा अर्चना कराई। वहीं बतौर यजमान रेलीगढ़ा कोलियरी के पूर्व मैनेजर कैलाश कुमार, पत्नी गीता देवी, संजय सिंह, पत्नी प्रीति देवी पूजा अर्चना शामिल हुए। इसके बाद शाम में आरती के बाद प्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर रेलीगढ़ा मैनेजर अमरेंद्र कुमार, सुभाष यादव, एनके जायसवाल, आर पाटिल, आदित्य रंजन, तालेश्वर महतो, प्रेमचंद शर्मा, कमल सिंह घटवार, दिव्यानंद मिश्र, संतोष राउत, विनोद प्रसाद, पिटू साव, शंकर महतो, गोपाल प्रसाद, सहदेव, रोहित आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...