रामगढ़, अगस्त 1 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। डाड़ी प्रखंड के रेलीगढ़ा पश्चिमी पंचायत और रबोध पंचायत में शुक्रवार को वित्तीय समावेशन जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बीओआई के जीएम गुरु प्रसाद गौंड़, जेडएम नरेंद्र कुमार, एलडीएम किशोर कुमार, बीआईओ रेलीगढ़ा मैनेजर मनोज कुमार, बीआईओ बलसगरा सुमित कुमार, जिप सादस्य सर्वे्रा कुमार सिंह, रेलीगढ़ा पश्चिमी पंचायत मुखिया गुंजन साव, रबोध मुखिया उमेश करमाली शिविर में उपस्थित थे। शिविर में ग्रामीणों को बैंकिंग, बीमा, डिजिटल लेनदेन और सरकारी योजनाओं से जोड़ने की जानकारी दी गई। एलडीएम ने पंचायतों में शिविर संचालन की समीक्षा की और ग्रामीणों से योजनाओं की जानकारी दी। शिविर ग्रामीणों को वित्तीय सुरक्षा, बीमा, धोखाधड़ी से बचाव एवं बचत जैसे विषयों पर जानकारी दी गई। बैंक ऑफ इंडिया रेलीगढ़ा शाखा प्रबंधक मनो...