मुजफ्फरपुर, अप्रैल 19 -- बोचहां। मझौली-कटरा चोरौत एनएच 527 सी पर शनिवार को तमोलिया में हाइवे के टर्निंग पर अनियंत्रित बाइक पुल की रेलिंग से टकराकर नीचे गिर गई। इसमें बोरबाड़ा निवासी रामपृत कुमार के पुत्र अखिलेश कुमार की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में उसे एक ई रिक्शा पर लादकर स्थानीय अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। थानाध्यक्ष राकेश कुमार यादव ने बताया कि पुल की रेलिंग से टकराकर बाइक सवार युवक की मौत हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...