बरेली, अगस्त 11 -- हैंडिल में थैला फंसने से बाइक अनियंत्रित होकर बड़ा बाईपास किनारे लगी रेलिंग से टकरा गई। इस हादसे में बाइक सवार दोनों युवक घायल हो गए, जिनमें से एक की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिवार वालों को सौंप दिया है। भोजीपुरा के गांव अलीनगर निवासी 21 वर्षीय सलमान शनिवार शाम अपने दोस्त इमरान के साथ फरीदपुर में रहने वाली अपनी बहन आसमा को लेने जा रहा था। उनकी बाइक के हैंडिल में सब्जी का थैला भी लटका था। बड़ा बाईपास पर बिथरी चैनपुर क्षेत्र में आलमपुर गजरौला के पास सब्जी का थैला बाइक के हैंडिल में फंस गया। सलमान थैला निकालने की कोशिश कर रहा था और इसी दौरान बाइक अनियंत्रित होकर बड़ा बाईपास किनारे लगी लोहे की रेलिंग से टकरा गई। इस हादसे में सलमान और इमरान घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल भ...