चंदौली, अगस्त 4 -- धीना। धानापुर विकास खंड के कवई पहाड़पुर ग्राम में मुख्य सड़क पर बनी पुलिया की रेलिंग टूट गई है। इसके चलते आवागमन में हर समय दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। कई बाइक सवार ग्रामीण गिरकर घायल भी हो चुके हैं। ग्रामीणों ने कई बार विभागीय अधिकारियों को इस समस्या से अवगत कराते हुए गुहार लगाई। लेकिन इस समस्या को दूर करने की जरूरत नहीं समझी जा रही है। इससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। कवई पहाड़पुर ग्राम पंचायत में ग्रामीणों के आवागमन के लिए मुख्य सड़क पर पुलिया का निर्माण कराया गया है। वर्तमान में रेलिंग की पुलिया टूट गई है। इससे ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता है। रेलिंग विहीन पुलिया में गिरने का भय बना रहता है। सबसे ज्यादा डर महिलाओं और बच्चों के गिरने का बना रहता है। ग्रामीणों का कहना है कि कई लोग मोटरसा...