कुशीनगर, दिसम्बर 14 -- कुशीनगर। तरयासुजान क्षेत्र के सलेमगढ़ बाजार और दर्जी टोला गांव के बीच सलेमगढ़-अहिरौलीदान स्टेट हाईवे पर सिंचाई विभाग द्वारा बनाई गई नहर की पुलिया पर शनिवार की सुबह बड़ा हादसा होते-होते बचा। पुलिया पर रेलिंग नहीं होने से सुबह करीब पांच बजे दो वाहनों के आमने-सामने आने से अफरा-तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सलेमगढ़ बाजार की ओर से आ रहा एक ट्रक और पूरब दिशा दर्जी टोला की ओर से आ रही बोलेरो पुलिया पर आमने-सामने आ गये। कोहरे के कारण पुलिया स्पष्ट दिखाई नहीं दे सका। इसी बीच बोलेरो का संतुलन बिगड़ गया और वाहन का आधा हिस्सा नहर में उतर गया। चालक की सूझबूझ से बोलेरो पूरी तरह नहर में गिरने से बच गया। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास टहल रहे लोग मौके पर पहुंच गए। ट्रक की मदद से रस्सी के सहारे खींचकर नहर में उतरी बोलेरो क...