बिजनौर, जुलाई 5 -- नजीबाबाद। मालन नदी की रेलिंग तोड़कर एक ट्रक नदी में जा गिरा। इस दौरान चालक मामूली घायल हो गया जबकि क्लीनर सकुशल बाहर निकल गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल चालक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। शुक्रवार की सुबह सवेरे हरिद्वार मार्ग एचएमएच हॉस्पिटल के निकट मालन नदी के पुल पर एक ट्रक अचानक रेलिंग तोड़ नदी में नीचे जा गिरा। घटना के दौरान चालक घायल हो गया, जबकि क्लीनर सकुशल निकल गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और चालक को अस्पताल में भर्ती कराया, जहा उसके हाथ में फैक्चर बताया है। पुलिस की सूचना पर वाहन स्वामी नजीबाबाद पहुंचा और क्रेन की मदद से नदी से बाहर निकलवाया। बताया गया कि डीसीएम ट्रक हरिद्वार से माल उतारकर नजीबाबाद की ओर रहा था, जिसमें खाली क्रेट थी। चालक के अनुसार सामने से आ रहे वाहन को बचाने में नदी की कमजो...