मऊ, मई 30 -- मऊ। मधुबन तहसील क्षेत्र अंतर्गत दुबारी से बरहज-देवरिया को जाने वाली पिच सड़क पर मनमन का पुरा के पास पुलिया का निर्माण किया गया है, लेकिन हर साल आने वाली बाढ़ के चलते पुलिया में दरार आने से जर्जर हो गई है। साथ ही रेलिंग नहीं होने से आए दिन दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। खासकर बरसात के दिनों में लबालब पानी भरने से वाहन सवार गहरे गड्ढे में गिरकर चोटिल हो जाते हैं। क्षेत्रीय लोगों ने इस पुलिया की मरम्मत कराने के साथ ही अविलम्ब रेलिंग बनाने की मांग की है। दुबारी से बरहज-देवरिया को जाने वाली पिच सड़क पर मनमन का पुरा के पास बनी पुलिया जर्जर हो गई है। ग्रामीणों ने बताया हर वर्ष बाढ़ आने पर पुलिया के ऊपर पांच फीट पानी चढ़ जाता है। इस स्थिति में सड़क दिखाई नहीं देती है। सड़क के दोनों तरफ गहरे गड्ढे होने के चलते बाढ़ पीड़ितों को दुश्वारियां झेलन...