गोरखपुर, सितम्बर 15 -- गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। पूर्वोत्तर रेलवे ट्रेनों के इंजन (लोको) में जल्द ही वॉयस रिकॉर्डर सिस्टम लगाएगा। इसके लगने से लोको पायलट की बातचीत और इंजन में किसी भी तरह की आवाज रिकॉर्ड हो सकेगी। रेल प्रशासन ने इसके लिए 382 इंजनों में इसे लगाने के लिए टेंडर निकाला है। यह हवाई जहाज में लगे ब्लैक बॉक्स की तरह काम करेगा। पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने ट्रायल के तौर पर अभी 12 इंजनों में लगाया है। इस वर्ष तीनों मंडलों लखनऊ में 224, इज्जतनगर में 104 और वाराणसी में 46 वायस रिकॉर्डर लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इस वायस रिकॉर्डर के लगने के बाद ट्रेन चलने के दौरान इंजन में लोको पायलट या सहायक लोको पायलट मोबाइल फोन से बातचीत नहीं कर सकेंगे। सिर्फ वॉकी-टॉकी से गार्ड और स्टेशन मास्टर से बातचीत करनी होगी। कई बार सिग्नल ओवरशूट में यह जा...