जमशेदपुर, मार्च 18 -- ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने एवं मालगाड़ी से ढुलाई क्षमता बढ़ाने को रेलवे लाइन को अपग्रेड किया जाएगा, ताकि 2030 तक 3000 मीट्रिक टन ढुलाई का लक्ष्य प्राप्त किया जा सके। गालूडीह से नीमपुरा यार्ड तक लाइन के ट्रैक्शन व सिग्नल सिस्टम में बदलाव किया जाएगा। जानकार बताते है कि रेलवे करीब 1700 मीट्रिक टन ढुलाई कर रहा है, लेकिन लोडिंग क्षमता का लक्ष्य हर वर्ष बढ़ते जा रहा है। इससे दक्षिण पूर्व जोन लाइन अपग्रेड व अन्य तरह की सुविधा मुहैया करने में 149 करोड़ खर्च करने वाला है। इससे पूर्व टाटानगर से झारसुगुड़ा व खड़गपुर तक सिग्नल पैनल एवं परिचालन सिस्टम में सुधार का आदेश जोन से हुआ था, ताकि ट्रेनों को 160 किमी प्रतिघंटे की स्पीड से चलाया जा सके। अभी हावड़ा-मुंबई मार्ग में ट्रेनें 120-130 किमी स्पीड से चलती है। सुरक्षित व समयबद्ध परिचा...