चंदौली, जुलाई 20 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। सावन के दूसरे सोमवार को भोलेनाथ पर जल चढ़ाने के लिए कांवरियो में काफी उत्साह दिखा। कांवरियो के जत्थों की भीड़ ट्रेनों से लेकर सड़क तक दिखी। इस दौरान स्टेशन पर जीआरपी, आरपीएफ और जिले में संबंधित थाने के पुलिसकर्मी जगह-जगह मुस्तैद दिखे ताकि कांवरियो को किसी प्रकार की दिक्कत न होने पाये। सावन के दूसरे सोमवार को बाबा बैजनाथ धाम और काशी विश्वनाथ धाम के दर्शन-पूजन और जल चढ़ाने को कांवरिये आतुर दिखे। इस दौरान रविवार को पीडीडीयू जंक्शन पर हजारों की संख्या में कांवरिया डाउन की ट्रेनों में सवार होकर रवाना हुए। इस दौरान जीआरपी, आरपीएफ के जवान कांवरियो की भीड़ को ट्रेनों में सवार कराते रहे। वहीं आरपीएफ ने जागरूकता अभियान भी चलाया। इस दौरान कांवरियो को बताया गया कि सुरक्षित यात्रा करें। यात्रा के दौरान अन्य यात्...