कानपुर, जनवरी 30 -- कानपुर देहात, संवाददाता। रूरा में 8.34 करोड की लागत वाले रेलवे क़े नए अंडरपास क़े बनने का लंबा इंतजार करना होगा। प्रधान मंत्री ने वर्चुअल आधार पर 11 माह पूर्व इसका शिलान्यास किया था। इसक़े साथ ही छह माह में इसको पूरा कराने की अवधि तय हुईं थीं, लेकिन 11 माह में इस अंडरपास निर्माण क़े लिए अभी तक रेल ट्रैक क़े दक्षिण दिशा में ही सिर्फ मिट्टी खोदाई हो है, इससे लोगों को सकरे पुराने अंडरपास में घंटों जाम से जूझना पड़ रहा है। दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग पर स्थित रूरा में ओवर ब्रिज निर्माण के चलते पश्चिमी रेल क्रासिंग बंद कर दी गई थी, इसके साथ ही छोटे वाहनों के आवामन के लिए पुराने अंडरपास से अस्थाई व्यवस्था की गई है। जबकि छोटे वाहनों के आवागमन के लिए अंडरपास बनाने का मसौदा तैयार कर 28 अगस्त 2023 को मुख्य अभियंता(आरएसडब्ल्यू)उत्तर मध्य रे...