प्रयागराज, अप्रैल 27 -- रेलवे हॉस्पिटल में रविवार को सेंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड का 2024-25 वार्षिक निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान पहलगाम में आतंकी घटना में मारे गए नागरिकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद मुख्य अतिथि डॉ. एसके हांडू (निदेशक चिकित्सा) एवं अति विशिष्ठ अतिथि डॉ. राकेश निगम (मुख्य स्वास्थ्य निदेशक) ने ध्वजारोहण करते हुए परेड की सलामी ली। इस दौरान महाकुम्भ में ब्रिगेड की ओर से किए गए सेवा के लिए उनके सदस्यों को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान वित्तीय वर्ष में ब्रिगेड की ओर से किए गए कार्यों पर एक भव्य प्रदर्शनी लगाई गई। उद्घाटन डिवीजनल कमांडर (मेडिकल) डॉ. एसएस नायक ने किया। इस दौरान एंबुलेंस अधिकारी उदय चंद्र मौर्य, अपर मुख्य चिकित्सा निदेशक डॉ. पीमुर्मू, अपर मुख्य च...