घाटशिला, अगस्त 25 -- धालभूमगढ़। बाबा भूतेश्वर नाथ रेलवे हॉल्ट के आंदोलनकारियों का स्वागत भारत पेट्रोलियम पंप से लेकर धालभूमगढ़ चौक तक बड़कोला, चतरो, नूतनडीह, बाली डूमा एवं कोकपाड़ा के सैकड़ो ग्रामीणों ने किया। इस दौरान ब्लड मैन सपन कुमार महतो तथा सतदल गिरि के नेतृत्व में आंदोलनकारी को फूलमाला पहनाकर सैकड़ों ग्रामीणों के साथ स्वागत किया गया। मालूम हो कि धालभूमगढ़ कोकपाड़ा के बीच बड़कोला रेलवे फाटक के पास बाबा भूतेश्वर नाथ रेलवे पैसेंजर हॉल्ट निर्माण संघर्ष समिति द्वारा 30 दिनों का आंदोलन किया गया था। इस आंदोलन में अलग-अलग तिथियां में मजदूर वर्ग, आमजन एवं किसान तथा छात्र वर्ग भी उपस्थित हुए थे। 24 अप्रैल 2017 को एक विशाल जनसभा भी हुई थी। इसमें विभिन्न राजनीतिक दल के नेता शामिल हुए थे और पैसेंजर हॉल्ट की मांग कर रहे थे। आंदोलनकारी ने अधिकारि...