शाहजहांपुर, दिसम्बर 25 -- रोजा प्लेटफार्म पर हुए भयंकर हादसे के बाद रेलवे के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि मुरादाबाद से अधिकारी घटनास्थल पर जा रहे हैं। वहीं सूत्रों के अनुसार, डीआरएम भी मौके पर पहुंच सकते हैं। अधिकारियों के आने से पहले ही अवैध रास्ते को बंद करने और सुरक्षा कड़ी करने की प्रक्रिया शुरू हो गई। प्लेटफार्म पर व्यवस्थाएं दुरुस्त की जाने लगीं। रेलवे के जिम्मेदार अधिकारी भी सक्रिय दिखे और हादसे की समीक्षा करने में जुट गए। इस कदम से भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं को रोकने की उम्मीद जताई जा रही है। रेलवे प्रशासन ने स्थानीय लोगों और यात्रियों से अपील की है कि किसी भी अवैध मार्ग का प्रयोग न करें और प्लेटफार्म सुरक्षा नियमों का पालन करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...