अमरोहा, जुलाई 27 -- बृजघाट पुलिस चौकी क्षेत्र में डाक कांवड़ लेकर लौट रहे डीजे संचालक के सहायक की मौत के मामले में पुलिस की ओर से डीजे संचालक व कैंटर चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। गौरतलब है कि बीते बुधवार की सुबह करीब 11 बजे हापुड़ जिले के गढ़मुक्तेश्वर थाना क्षेत्र के गांव लठीरा गड़ावली निवासी सात से अधिक शिवभक्त डाक कांवड़ लेकर हरिद्वार से लौट रहे थे। उनके साथ एक कैंटर में डीजे भी लदा था। डीजे के ऊपर गांव का ही निवासी 30 वर्षीय हरिओम पुत्र सोमपाल बैठा था, जिसने बारिश से बचने के लिए तिरपाल ओढ़ रखी थी। जब कैंटर थाना क्षेत्र के बृजघाट पुलिस चौकी क्षेत्र के गांव ओसीता जगदेपुर स्थित रेलवे अंडरपास से निकल रही थी, तभी ऊंचाई अधिक होने के चलते हरिओम रेलवे के लोहे के हाइट गेज से टकरा गया था। सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो...