कटिहार, जून 8 -- कटिहार। कटिहार के सांसद तारिक अनवर आगामी 10 जून को दिल्ली में आयोजित रेलवे बोर्ड की स्टैंडिंग कमिटी की बैठक में भाग लेंगे। यह जानकारी आजमनगर प्रखंड के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष एवं पीढ़ाल पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि एहरार आलम ने दी। उन्होंने बताया कि यह बैठक रेलवे से संबंधित अहम मामलों की समीक्षा के लिए आयोजित की जा रही है, जिसमें सांसद तारिक अनवर सीमांचल और खासकर कटिहार क्षेत्र की रेल समस्याओं को प्रमुखता से उठाएंगे। बैठक में लंबित रेल परियोजनाएं, ट्रेनों की संख्या में बढ़ोतरी, स्टेशन विकास, समयपालन, यात्री सुविधाओं में सुधार, नए ट्रेनों के प्रस्ताव, रेलवे आवागमन की स्थिति एवं स्थानीय समस्याओं जैसे मुद्दों को शामिल किया जाएगा। एहरार आलम ने कहा कि सीमांचल क्षेत्र वर्षों से रेल उपेक्षा का शिकार रहा है। सांसद द्वारा इस मंच पर क्...